LIC Scheme: एलआईसी की ये स्कीम दिला रही पैसों की टेंशन से छुटकारा ₹51 निवेश पर ₹30000 हर महीने पाने के हकदार

LIC Scheme: एलआईसी की ये स्कीम दिला रही पैसों की टेंशन से छुटकारा ₹51 निवेश पर ₹30000 हर महीने पाने के हकदार

LIC Scheme:- यदि यह आप भी हर पल इस भविष्य में पैसों की चिंता को लेकर के दुखी रहते हैं तो ये खबर भी आपके बहुत काम की है.जिसमे यह सिर्फ 51 रुपए निवेश करके भी आप भी भविष्य में पैसों की चिंता को हमेशा के लिए बाय-बाय बोल सकते हैं.
जी हां यहां बात हो रही है एक एलआईसी की प्रशिद्ध स्कीम जो की निवेशक को रिटायरमेंट की चिंता बिल्कुल समाप्त हो जाती है. इस स्कीम से जुड़कर के आप केवल 51 रुपए का निवेश करने पर भी इसमें 30000 रुपए प्रतिमाह पाने के हकदार बन जाएंगे. यह लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ने भी यह स्कीम में खासकर के यह अल्प आय वाले लोगों के लिए डिजाइन की थी. इसमें यही नहीं बल्कि इस स्कीम के तहत धनराशि छमाही व सालाना लेने का भी विकल्प निवेशकों के पास होता है.

यह भी पढिये:-Jio Recharge Offer: करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म Jio के दो धमाकेदार रिचार्ज प्लान्स में Unlimited Calling, Data और OTT

इन शर्तों को करना होता है फॅालो

यह बता दें कि इस स्कीम में खासकर महिलाओं को लिए डिजाइन की गई है. यह स्कीम की अच्छी बात ये है कि यह उम्र की कोई समय-सीमा इसमें नहीं रखी गई है. जिसमे यह 8 साल के बच्ची से लेकर के 55 वर्ष की महिला तक की यह स्कीम से जुड़ सकती हैं. इसके अलावा भी यह पॅालिसी से जुड़ने के बाद में इस निवेशक को मिनीमम 75 हजार रुपए का बीमा कवर भी दिया जाता है.और इसमें मैच्योरिटी से पहले पॅालिसीधारक की मौत हो जाती है तो पूरा लाभ नॅामिनी को दे दिया जाएगा. आप भी यह स्कीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो निकटवर्ती कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

ये है 3 लाख 60 हजार रुपए मिलने का गणित

यह एलआईसी की मुातबिक” यदि कोई 55 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान और 30,00,00 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनती हैं. तो उन्हें 15 साल तक रोजाना 51 रुपये भरने होंगे. और इस तरह से उन्हें कुल 277141 रुपये भरने होंगे और यह समय पूरा होने के बाद में मैच्योरिटी पर यह रकम को 3 लाख 60 हजार रुपए हो जाती है. जो की यह पॅालिसी धारक मंथली व छमाही का विकल्प भी चुन सकता है. यही नहीं इसमें पॅालिसी लेने वाले निवेशक को एलआईसी से कम दर पर कर्ज मिलने की संभावना भी बन जाती है.

यह भी पढिये:-DA Hike News:केंद्रीय कर्मचारियों को 4% DA बढ़ोतरी का तोहफा एक करोड़ को होगा सीधा लाभ देखे ये खबर

author

Related Articles