ने आखिरकार Facebook और Instagram यूजर्स के लिए एड फ्री सब्सक्रिप्शन (Ad Free Subscription) पेश कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपके पास दो विकल्प होंगे, या तो पैसे देकर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बिना विज्ञापन के इस्तेमाल करें या फिर मुफ्त में Ads देखते हुए इस्तेमाल करते रहें।
Meta का नया एड फ्री सब्सक्रिप्शन
कंपनी का कहना है कि कई यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे थे कि उन्हें Facebook और Instagram पर बार-बार दिखने वाले विज्ञापन परेशान करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Meta ने यह पेड प्लान लॉन्च किया है। अब अगर आप विज्ञापन रहित अनुभव चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने तय शुल्क चुकाना होगा।
कितनी है कीमत
Meta ने इस एड फ्री सब्सक्रिप्शन को फिलहाल यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में शुरू किया है। वेब यूजर्स के लिए इस प्लान की कीमत 2.99 GBP (करीब 355 रुपए) रखी गई है। वहीं Android और iOS यूजर्स को इसके लिए 3.99 GBP (करीब 474 रुपए) चुकाने होंगे। कंपनी ने साफ किया है कि मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा कीमत का कारण Apple और Google का अतिरिक्त शुल्क है।
Meta की वेबसाइट के अनुसार, जैसे ही कोई यूजर यह सब्सक्रिप्शन खरीदता है, उसके डेटा का इस्तेमाल किसी भी पर्सनलाइज्ड विज्ञापन के लिए नहीं किया जाएगा। यानी आपके सोशल मीडिया अनुभव पर Ads का कोई दखल नहीं रहेगा। हालांकि सब्सक्रिप्शन लेना पूरी तरह से वैकल्पिक है, यूजर्स चाहें तो मुफ्त में Ads के साथ ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।
मल्टीपल अकाउंट्स पर असर
अगर आपके पास सिर्फ एक ही अकाउंट है तो आपको बेसिक प्लान का ही भुगतान करना होगा। लेकिन अगर आपके पास Facebook और Instagram मिलाकर कई अकाउंट हैं, तो अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। Meta ने बताया कि हर अतिरिक्त अकाउंट के लिए वेब पर 2 GBP (करीब 237 रुपए) और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 3 GBP (करीब 356 रुपए) देने होंगे। इस तरह अगर आपके पास 5 अकाउंट हैं तो आपको हर महीने 15.99 GBP (करीब 1900 रुपए) तक खर्च करना पड़ सकता है।
भारत में कब मिलेगा सेबा
Meta Subscription Plan Metaफिलहाल कंपनी ने इस सेवा को केवल यूके में लॉन्च किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले महीनों में इसे अन्य देशों में भी शुरू किया जाएगा। भारत जैसे बड़े मार्केट में Meta का यह कदम यूजर्स की सुविधा और कंपनी के रेवेन्यू दोनों के लिहाज से अहम साबित हो सकता है।