MP Board MPBSE Class 10th, 12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल अंत तक या फिर मई के शुरुआती दिनों में जारी किया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। छात्र एमपीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की करीब 1.30 करोड़ कॉपियों की चेकिंग
बता दें, मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा इस बार 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 18 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं कुछ दिन पहले बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया था कि 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की करीब 1.30 करोड़ कॉपियों की चेकिंग के लिए 30 हजार शिक्षक लगाए गए हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में है, साथ ही इस बार मार्किंग स्कीम, पासिंग पर्सन्टेज और एग्जाम पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं।
MP Board Result 2022 – इस आधार पर मिलेंगे नंबर
कुल 100 नंबर के पेपर में 80 मार्क्स थियोरी के होंगे, बाकी 20 नंबर प्रोजेक्ट्स और प्रैक्टिकल के आधार पर दिए जाएंगे। जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षा ली गई है, उनमें थ्योरी यानी लिखित परीक्षा के 70 अंक और प्रैक्टिकल के 30 नंबर जुड़ेंगे। छात्रों को थ्योरी में पास होने के लिए 70 में से 25 अंक चाहिए होंगे, जबकि टोटल 100 में से 33 अंक पासिंग मार्क्स होगा।
MP Board Result 2022 – पास पर्सन्टेज
बीते साल कोरोना के भयावह प्रकोप के कारण बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी, उस दौरान प्रैक्टिकल व थ्योरी के आधार पर छात्रों को मार्क्स दिए गए थे, जिसके कारण लगभग सभी बच्चे बोर्ड परीक्षा में पास हो गए थे। लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा पहले की तरह आयोजित की गई है। ऐसे में 100 प्रतिशत रिजल्ट आने की उम्मीद नहीं है। हालांकि मार्किंग स्कीम में बदलाव करने के बाद रिजल्ट अच्छा देखने को मिल सकता है।
MP Board Class 10th, 12th Result – इस स्थिति में छात्रों को मिलेंगे पूरे नंबर
मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस बार 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की थी। साथ ही बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को भी निर्देश दिया था कि, सिलेबस से बाहर पूछे गए प्रश्नों में छात्रों को पूरे नंबर दिया जाना चाहिए।