MP Very Heavy Rain Alert: यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में तेज बारिश से भारत गंभीर हो गए हैं और नदी वाले तूफान के ऊपर है कई चीजों में बाढ़ जैसे हालात बन गए प्रदेश में तेज बारिश का दौर बुधवार को जारी रहा पिछले 1 महीने के बाद में मध्य प्रदेश में हो रही है बारिश के बाद प्रदेश के 54 बड़े डेम लबालब हो गए इसके बाद में कहीं इलाकों में बाढ़ जैसे बन गए जोहिला पर की बाणसागर और सतपुड़ा जैसे प्रमुख बांधों में तय सीमा से कहीं ज्यादा पानी भर गया है जिससे कोई डेमो की गेट भी खोलने पड़े मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है गुरुवार को ग्वालियर सहित उत्तर एमपी के 12 जिलों में बारिश होने की संभावना है जताई जा रही है .
आफत की बारिश तूफान पर नदी नाले
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कहीं जिलों के नदी नाले उत्पन्न पर है प्रदीप के कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं बारिश आप लोगों के लिए आफत बन रही है बारिश और जल भराव के कारण कई गांवों को मुख्य मार्गो से काट दिया गया है सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने से ग्रामीण क्षेत्र में आने जाने में परेशानी हो रही
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिएमध्य प्रदेश मध्य प्रदेशके 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को जारी किया गया ग्वालियर से उदयपुर मुरैना भिंड दतिया शिवपुरी अशोक नगर निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना और सपना में 4:30 इंच तक बारिश होने की संभावना को चटाई गई है भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश के असर है जिससे लोगों को सतर्क रहने की सावधानी बताई गई है.
कई जिलों में छम छम बारिश बुधवार को कई जिलो में छम छम बारिश हुई जबलपुर और ग्वालियर में मात्र 9 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ हुई. पचमढ़ी में 1 इंच मंडल में तीन चौथ इंच और दतिया में आधा इंच से अधिक पानी गिरा रतलाम उज्जैन दाहोद खजुराहो सीरियल सीधी रीवा बालाघाट शहडोल में अच्छी बारिश हुई है
बैतूल के खुले डेमो के गेट
मध्य प्रदेश में उरई लगातार भारी बारिश का असर अब नदियों और डेमो पर साफ नजर आने लगा है अलीराजपुर के आम कूट इलाके में और नदी का जल इस तरह अचानक से बढ़ने से अपनी रिहाई इसी इलाके में घुस गया शहडोल स्थित बांध सागर डैम के 8 गेट खोलने पड़े वहीं बैतूल के सारणी क्षेत्र के साथ पूरा दिन की पांच गेट को 2 फीट तक के खोल दिए गए.
यह भी पढिये:-Latest Raigarh News: रायगढ़ को विकास की राह पर लगातार आगे ले जाने के लिए काम करेंगे- वित्त मंत्री.ओ.पी.चौधरी