घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने सोमवार को इस साल होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है। एनएसई ने कहा कि वे इस साल दीपावली के त्योहार पर मंगलवार, 21 अक्टूबर को एक स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेंगे। शेयर बाजार एक्सचेंज ने एक सर्कुलर में कहा कि ये प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सेशन 1 घंटे तक चलेगा, जो दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा और 2:45 बजे खत्म हो जाएगा। बताते चलें कि पिछले साल 2024 में मुहूर्त ट्रे़डिंग सेशन शाम 6.00 बजे से 7.00 बजे तक आयोजित किया गया था।
21 अक्टूबर को 01.30 बजे शुरू होगा प्री-ओपनिंग सेशन
ये नया ट्रेडिंग सेशन एक नए संवत (विक्रम संवत 2082) का भी प्रतीक है, जो दीपावली से शुरू होता है। ऐसा माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय के दौरान कारोबार करने से निवेशकों के लिए समृद्धि और वित्तीय वृद्धि होती है। बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार में चली आ रही परंपरा के अनुसार, दीपावली के दिन बंद रहते हैं। हालांकि, इस खास मौके पर बाजार एक घंटे के लिए खास मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के लिए खुलते हैं। एनएसई ने अपने सर्कुलर में बताया कि मंगलवार, 21 अक्टूबर को बाजार में कैपिटल मार्केट (इक्विटी) के तहत 01.30 बजे प्री-ओपनिंग होगी और 01.45 बजे सामान कारोबार शुरू हो जाएगा और 02.45 बजे तक चलेगा।
करेंसी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर एंड ऑप्शन में कब शुरू होगा कारोबार
Muhurat trading 2025मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि दीपावली नए बिजनेस शुरू करने के लिए एक शुभ अवसर माना जाता है और कई निवेशकों का मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में हिस्सा लेने से पूरे साल समृद्धि आती है। बताते चलें कि मंगलवार, 21 अक्टूबर को कैपिटल मार्केट (इक्विटी) के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर एंड ऑप्शन और इमर्ज मार्केट भी दोपहर 01.45 बजे से लेकर 02.45 बजे तक खुलेंगे और इस 1 घंटे के दौरान कारोबारी सामान्य दिनों की तरह कारोबार कर सकेंगे। बताते चलें कि एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंज मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक ही समय को चुनते हैं। लिहाजा, बीएसई पर भी इसी दौरान मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा।