भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में किसी एक विषय को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है तो वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हुआ तो उसमें शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में नया नियुक्त मुख्य चयनकर्ता ने नियुक्त किया। वहीं रोहित शर्मा और विराट को जगह तो मिली लेकिन उनके साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर स्थिति साफ होने की बात भी कही गई। वहीं अब रोहित शर्मा और विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं, जिसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
रोहित-कोहली से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद
टीम इंडिया को साल 2025 में अपनी आखिरी वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है, जो 6 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम साल 2026 की शुरुआत में 11 जनवरी को अगली वनडे सीरीज खेलेगी जो न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ होगी। इन दोनों सीरीज के बीच में कम से कम 5 सप्ताह का अंतर है। इसी को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 दिसंबर को होने वाले आखिरी वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को होने वाले पहले वनडे मैच के बीच करीब पांच सप्ताह का अंतर है। विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 दिसंबर से होगा और मुंबई को कम से कम छह मैच खेलने का मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम से जुड़ने से पहले रोहित से कम से कम तीन मैच खेलने की उम्मीद की जाएगी और ऐसा ही कोहली के साथ भी है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों प्लेयर्स के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। वहीं रोहित-कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इस साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के तौर पर खेला था। अब ऐसे में लगभग 7 महीने के बाद दोनों प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना अगला मुकाबला खेलेंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित और कोहली का कैसा प्रदर्शन रहता है, इसको लेकर सभी की नजरें रहने वाली हैं।