रायगढ़, 13 अक्टूबर* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.10.2025 को जोबी चौकी पुलिस ने रेत तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मांड नदी से जिला सक्ती की ओर जा रहे जोबी मार्ग पर अवैध रेत परिवहन में संलिप्त 9 ट्रैक्टरों को पकड़ा।
पुलिस ने जब वाहनों को रोककर पूछताछ की, तो किसी भी चालक के पास रेत परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं मिले। मौके पर ही सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर विधिक कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अवैध रेत परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है।
जोबी पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के अभियान की एक और बड़ी सफलता है, यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।
*कार्यवाही में पकड़े गये वाहन चालक*-
1. हितेश वैष्णव पिला फकीर दास, 28 वर्ष, ग्राम पलगड़ा, थाना खरसिया, सोल्ड महिंद्रा Yovo टेक्स + 405 D1
2. दीपक कुमार राठिया पिला आत्माराम 29 वर्ष ग्राम चैनपुर थाना करतला जिला कोरबा, सोनालिका D1740 सीजी-13एल 9281
3. लोकेश धनवार पिता दुकालू धनवार 22 वर्ष ग्राम देहजरी थाना खरसिया महिंद्रा 275 सीजी-13 जे 3748
4. सेलुराम चौहान पिता भोदूराम 55 वर्ष ग्राम टोहीलाडीह थाना सकती जिला सक्ती, सोनालिका DI 35 सीजी-11बीक्यू 3491
5. तुलेश्वर राठिया पिता करम सिह २4 वर्ष ग्राम पलगड़ा थाना खरसिया महिंदा Yovo 275 सीजी-11 एएक्स 7256
6. राजकुमार डनसेना पिता मोहन डनसेना 3० वर्ष ग्राम देहजरी थाना खरसिया, महिंद्रा भूमिपुत्र सीजी-12बीडी 8418
7. जनक राम साहू पिता स्व० हेतराम 50 वर्ष ग्राम कोठीकुण्डा चौकी जोबी, जोन डियर सीजी-13एएस 3558
8. छबीलाल राठिया पिता लेखराम 23 वर्ष ग्राम सेंद्रीपाली, थाना करतला जिला कोरबा, महिन्द्रा 275 BP सीजी-12 बीएम 3129
9. हरिलाल राठिया पिता भुवनेश्वर 22 वर्ष ग्राम केरवाद्वार थाना करतला, जिला कोरबा, महिंद्रा भूमिपुत्र 275 सीजी-12 बीएफ 7548