पंजाबी संगीत जगत को एक बड़ा झटका लगा है। मशहूर सिंगर हरमन सिद्धू ने 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सिंगर की डेथ की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस और पंजाबी इंडस्ट्री सदमे में हैं। कुछ महीनों में एक के बाद एक कई पंजाबी कलाकारों की मौत हो गई है। इनमें राजवीर जवंदा, जसविंदर भल्ला भी शामिल हैं।

Harman Sidhu passes away: जानकारी के मुताबिक, सिंगर गाड़ी से अपने गांव लौट रहे थे, जहां रास्ते में एक ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी की टक्कर इतनी तेज हुई है कि गाड़ी को पहचान पाना मुश्किल हो गया है। बता दें कि हरमन सिद्धू अपने कई हिट पंजाबी गानों के लिए जाने जाते थे। उनका गाना ‘पेपर या प्यार’ बहुत वायरल हुआ था। उन्होंने मशहूर सिंगर मिस पूजा के साथ भी कई एल्बम सॉन्ग रिकॉर्ड किए थे। इनमें ‘लव मैरिज’, ‘थकेवन जट्टन दा’, ‘पई गया प्यार’ और ‘खुलियां खिड़कियां’ शामिल हैं।
हरमन सिद्धू रिलीज करने वाले थे दो गाने
हरमन सिद्धू के मौत की यह खबर ऐसे समय आई है, जब बीते दिनों यह चर्चा थी कि वह धमाकेदार कमबैक करने वाले हैं। उनके 2 नए गाने रिलीज होने वाले थे। इनके म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी।















