India vs West Indies Prize Money: लगातार दो टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का समापन हो गया है। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 140 रन से जीता था, टीम की कोशिश की थी कि दूसरा मैच भी पारी से ही अपने नाम किया था। हालांकि वेस्टइंडीज ने ऐसा नहीं होने दिया। आखिर में भारत को सात विकेट से जीत मिली। इस बीच सीरीज खत्म होते ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए खजाना खुल गया है। कई खिलाड़ियों ने लाखों रुपये की रकम जीत ली है।
रवींद्र जडेजा को दिया गया प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज तो केवल दो ही मैचों की थी, लेकिन रोमांच भरपूर था। अहमदाबाद में खेला गया पहला मैच केवल तीन ही दिन में खत्म हो गया था, लेकिन दिल्ली का मैच पूरे 5 दिन तक चला। इस बीच पूरी सीरीज के दौरान कमाल का खेल दिखाने वाले स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। वैसे तो सीरीज में दो मैच थे, इसलिए कम से कम चार बार जडेजा की बल्लेबाजी आनी चाहिए थी लेकिन वे एक ही बार बैटिंग कर पाए। इसी दौरान उन्होंने 104 रन की शानदार पारी खेली। वहीं उनके नाम आठ विकेट भी रहे, जो उन्होंने आठ पारियों के दौरान लिए। इस शानदार प्रदर्शन के चलते रवींद्र जडेजा को 2.5 लाख रुपये दिए गए हैं।
कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
इसके बाद कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा। कुलदीप ने इस में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले वाले मैच में कुलदीप यादव चार विकेट लिए थे। इस मैच में आठ विकेट लेने के कारण कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया। उन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा अगर बाकी प्लेयर्स की बात की जाए तो टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन कैच पकड़ने पर साई सुदर्शन को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है। यशस्वी जायसवाल को ग्रेट स्ट्राइक के अवार्ड के तौर पर एक लाख रुपये मिले हैं।
शे होप को भी दिया गया पुरस्कार
वेस्टइंडीज के शे होप ने भी दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। उन्हें वेस्टइंडीज के बेस्ट बैटर का तौर पर चुना गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज का बेस्ट बैटर माना गया और एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है। नितीश कुमार रेड्डी ने मैच के दौरान 89 मीटर लंबा छक्का लगाया था, जो इस मैच का सबसे लंबा छक्का साबित हुआ। इस पर उन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है।