ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और श्रीलंका मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। भारत के 5 और श्रीलंका के 3 वेन्यू पर मैचों का आयोजन होगा। ऐसे में श्रीलंका ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कोलंबो के 2 स्टेडियम और कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। कोलंबो के जिन 2 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे, उनमें आर प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (SSC) शामिल है।
पहली बार होगा फ्लडलाइट्स का इस्तेमाल
आर प्रेमदासा स्टेडियम में 8 मैचों का आयोजन होगा जबकि सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (SSC) में कुल 5 मैच खेले जाएंगे। T20 वर्ल्ड कप के मैचों को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के ग्राउंड में फ्लडलाइट्स लगाने का फैसला किया है, ताकि पहली बार यहां इंटरनेशनल लेवल पर डे-नाइट मैचों का आयोजन संभव हो सके। SSC अब तक मुख्यतः दिन के समय मैचों की ही मेजबानी करता रहा है और कोलंबो के सभी डे-नाइट इंटरनेशनल मुकाबले आर प्रेमदासा स्टेडियम (खेत्तारामा) में आयोजित हुए हैं, जो देश का सबसे बड़ा स्टेडियम भी है।
सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब इस वर्ल्ड कप में कुल 5 मैचों की मेजबानी करेगा। वहीं, आर प्रेमदासा स्टेडियम कम से कम 8 मैच आयोजित करेगा और अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है तो वहां सेमीफाइनल और फाइनल भी खेले जा सकते हैं। कोलंबो के बाहर कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 7 मुकाबले होंगे।
डे-नाइट टेस्ट की राह भी खुली
SSC में फ्लडलाइट्स लगने से श्रीलंका में डे-नाइट टेस्ट खेलने की संभावनाएं भी मजबूत होंगी। हालांकि, सीमित ओवरों के लिए खेत्तारामा को अधिक प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन SSC और पी. सरवनमुट्टू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियमअब भी टेस्ट क्रिकेट के पारंपरिक और प्रतिष्ठित वेन्यू के रूप में जाने जाते हैं। अब तक श्रीलंका ने कोई डे-नाइट टेस्ट आयोजित नहीं किया है, जबकि कई बार टेस्ट कप्तानों ने इसकी मांग की है। अब SSC में फ्लडलाइट्स लगने का रास्ता साफ होने से श्रीलंका में जल्द डे-नाइट टेस्ट होने की संभावना बढ़ गई है।
कोलंबो में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
ICC द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च 2025 तक भारत के पांच और श्रीलंका के तीन वेन्यू पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच
- 7 फरवरी: नीदरलैंड्स बनाम पाकिस्तान (सुबह 11 बजे)
- 9 फरवरी: ओमान बनाम जिम्बाब्वे (3 PM)
- 10 फरवरी: पाकिस्तान बनाम USA (रात 7 बजे) – SSC का एकमात्र नाइट मैच
- 14 फरवरी: आयरलैंड बनाम ओमान (सुबह 11 बजे)
- 18 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नामीबिया (3 PM)












