भारत सरकार ने सरकारी इंश्योरेंस के तौर पर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है। इसका मकसद था कम आय वाले लोगों को फ्री में इलाज कराना है। इसके लिए आपको कार्ड बनवाना होता है। इस कार्ड को आप घर बैठे भी बनवा सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 25 नवंबर 2025 से आयुष्मान कार्ड अभियान शुरू किया है। यह अभियान एक महीने तक चलेगा। ऐसे में आप घर बैठे इसे बनवा सकते हैं।
सरकार की ओर से जारी एक्स पोस्ट और आधिकारिक निर्देशों के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के तहत यह स्पेशल ड्राइव पूरे प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जाएगा। राज्य सरकार का मकसद है कि इस अभियान के जरिए हर पात्र परिवार के हर सदस्य को आयुष्मान कार्ड मुहैया कराया जा सके। इस अभियान के दौरान 70 साल से ऊपर वाले लोग भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। खास अभियान के तहत कई जिलों में कैंप लगाकर पात्र परिवारो के छुटे हुए लोगों और 70 साल से ऊपर वालों के लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं
आयुष्मान कार्ड के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
1. फैमिली आईडी
2. राशन कार्ड
3. ASHA वर्कर से संपर्क कर देखें बेनिफिशियली लिस्ट
4. आधार कार्ड
5. फोटो
6. आधार लिंक मोबाइल नंबर
बता दें कि आयुष्मान कार्ड साल 2018 में भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जारी किया गया हेल्थ कार्ड है। इस कार्ड के जरिए आप देशभर के हजारों सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सालाना 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करा सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि इसे बनवाने के लिए न तो किसी एजेंट की जरूरत होगी और न ही लंबी लाइन में लगने की। सरकार ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है। यह कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लाया गया है ताकि वह गंभीर बीमारियों का इलाज बिना किसी आर्थिक बोझ के करवा सकें।
आयुष्मान कार्ड से इन बीमारियों का होता है इलाज
आयुष्मान भारत योजना के तहत कई गंभीर बीमारियों का इलाज फ्री कराया जा सकता है। इसमें हृदय रोग, कैंसर, न्यूरोलॉजिकल बीमारियां, गुर्दे और यूरिनरी से जुड़ी समस्याएं, लीवर और पेट के रोग, सांस संबंधी दिक्कतें, हड्डी और जोड़ की समस्याएं शामिल हैं।
जानिए आयुष्मान योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है। इसका मकसद कम आय वाले और कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त या किफायती इलाज की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष लाखों रुपये तक के अस्पताल में इलाज का लाभ मिलता है, चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल। योजना में पोर्टेबिलिटी लाभ भी है, यानी लाभार्थी अपने गृह राज्य या किसी अन्य राज्य में भी इलाज करवा सकते हैं। इसके साथ ही, डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स और बुनियादी ढांचे के माध्यम से मरीजों की जानकारी सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध कराई जाती है, जिससे इलाज की प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी बनती है।
ऑनलाइन कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
1. सबसे पहले अपने फोन पर Ayushman ऐप को इस्टॉल करना होगा। यह एक सरकारी ऐप है।
2. फिर अपनी पसंद की भाषा का चयन करना होगा।
3. इसके बाद लॉगइन पर क्लिक करके आपको Beneficiary पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको कैप्चा और मोबाइल नंबर भरना होगा।
5. इसके बाद आपके सामने Search For Nemeficiary का पेज खुल जाएगा। यहां आपको स्कीम में PM-JAY को चुनना होगा।
6. इसके बाद आपको अपने राज्य और जिले को चुनना होगा और अपना आधार नंबर डाल कर आप ऐप में लॉगइन कर पाएंगे।
7. ऐप में आपको अपने घर के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड दिख जाएंगे। जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना होगा उनके नाम के आगे आपको Authenticate लिखा हुआ दिखाई देगा।














