भारतीय सेना के पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मंगलवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान फिर से भारत में पहलगाम जैसे हमले करने की कोशिश कर सकता है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा है कि पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की क्षमता नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान हरकतों के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा चरण और भी घातक होगा।
पहले से भी जोरदार कार्रवाई होगी?
इस सवाल पर कि क्या ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण पहले वाले से अधिक घातक होगा। लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि “इस बार हम जो कार्रवाई करेंगे वह पहले से भी जोरदार होगी। यह (ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण) और भी ज्यादा घातक होगा। इसमें कोई शक नहीं है।” इस सवाल पर कि क्या पाकिस्तान भविष्य में पहलगाम जैसे हमले कर सकता है? लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि “जब तक पाकिस्तान की सोच में बदलाव नहीं आएगा, वह ऐसी हरकतें करता रहेगा।”
पाकिस्तान फिर से कुछ कर सकता है- सैन्य कमांडर
सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा- पाकिस्तान में हमसे जंग लड़ने की क्षमता नहीं है। वे जंग नहीं लड़ना चाहते। वह भारत को हजार जख्मों से लहूलुहान करने की अपनी नीति के तहत ऐसी हरकतें करता है। हमने उसकी चौकियां और हवाई अड्डे तबाह कर दिए, लेकिन वह फिर से कुछ (पहलगाम जैसा हमला) करने की कोशिश कर सकता है। हमें तैयार रहना होगा। हम पूरी तरह तैयार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार की कार्रवाई पहले से भी ज्यादा घातक होगी।