रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार 19 अक्टूबर को भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले इस वक्त फैंस रोहित और विराट के वनडे फ्यूचर को लेकर काफी बातें कर रहे हैं। सभी के मन में इस वक्त एक ही सवाल है कि ये दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं।
रोहित और विराट को लेकर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान
इस बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी अभी इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं। न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से शुक्ला ने कहा कि रोहित और विराट का वनडे टीम में होना हमारे लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इन दोनों की मौजूदगी में मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होंगे।
खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वो कब संन्यास लेंगे- राजीव शुक्ला
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि और जहां तक उनकी आखिरी सीरीज होने की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है। हमें इन बातों में नहीं पड़ना चाहिए। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेंगे। यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी, बिल्कुल गलत है। शुक्ला के इस बयान से यह साफ हो गया है कि रोहित और विराट अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे रोहित
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज से पहले उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। अब शुभमन गिल भारत के टेस्ट और वनडे के कप्तान हैं। वहीं श्रेयस अय्यर इस वनडे सीरीज में उपकप्तानी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अब नए कप्तान की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा प्रदर्शन करती है यह देखने लायक बात होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।