कंपनी की X स्मार्टफोन सीरीज का लेटेस्ट प्रोडक्ट, Vivo X300, मंगलवार को भारत में लॉन्च हो गया। Vivo X300 सीरीज को अक्टूबर की शुरुआत में चीन में रिवील किया गया था और कुछ हफ्ते बाद चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में ये उपलब्ध हुआ है। Vivo X300 का भारतीय वर्जन, अपने चीनी और ग्लोबल समकक्षों की तरह, मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट पर चलता है और कंपनी के लेटेस्ट OriginOS 6 स्किन पर चलता है, जो Android 16 पर आधारित है। यह Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस है, जिसका मुख्य आकर्षण 200-मेगापिक्सल सेंसर है। Vivo X300 सीरीज के फोन एक अतिरिक्त टेलीकन्वर्टर किट के साथ उपलब्ध हैं।
भारत में Vivo X300 की कीमत और उपलब्धता
भारत में Vivo X300 की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 75,999 रुपये है। 12GB + 512GB और 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 81,999 रुपये और 85,999 रुपये है।
किन कलर ऑप्शन में मिल रहा है फोन
यह एलीट ब्लैक, मिस्ट ब्लू और समिट रेड कलर ऑप्शन में मिल रहा है।
कहां से ले सकते हैं Vivo X300 सीरीज
Vivo X300 सीरीज की प्री-बुकिंग फिलहाल देश में Vivo India वेबसाइट के जरिए शुरू हो गई है और हैंडसेट की बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी।
क्या-क्या ऑफर हैं इस फोन पर शामिल
वीवो Zeiss 2.35x टेलीफोटो एक्सटेंडर किट की कीमत 18,999 रुपये है। वीवो कई बड़े फायदे दे रहा है, जिसमें बंडल ऑफर के जरिए 4000 रुपये की छूट और एसबीआई कार्ड तथा एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए 10 परसेंट का इंस्टेंट कैशबैक शामिल है। ऑनलाइन ऑफर में 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई और फ्लिपकार्ट व अमेजन से खरीदारी पर 4000 रुपये की छूट शामिल है।
Vivo X300 सीरीज के फोन की खासियत इसका कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, Vivo X300 में Zeiss-बेस्ड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 200-मेगापिक्सल 1/1.14-इंच HPB सेंसर, 50-मेगापिक्सल 1/2.76-इंच JN1 वाइड-एंगल लेंस और OIS व 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX885 LYT-602 टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सेंसर भी है। सभी कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं














