विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में जिस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी की है, उसके बाद उनकी आगे भी कुछ और साल खेलने की संभावना मजबूत हुई है। विराट कोहली ने शानदार शतक ठोककर कई नए कीर्तिमान रच दिए हैं। अब कोहली को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी फायदा होगा। वे कई बड़े खिलाड़ियों को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे। इस बीच रोहित शर्मा भी और मजबूत होंगे।
विराट कोहली ने रांची में खेली थी 135 रनों की धमाकेदार पारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली ने केवल 120 बॉल पर 135 रनों की धाकड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 11 चौके और सात छक्के लगाने का काम किया। कोहली ने उस मैच में आते ही पहली बॉल पर चौका लगा दिया था, तभी पता चल गया था कि कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं। बीच में उनकी पारी थोड़ी धीमी जरूर पड़ी, लेकिन जैसे ही उनका शतक हुआ, उन्होंने फिर से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।
रोहित शर्मा का बना रहेगा पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा
इस बीच इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर थे। उनकी रेटिंग 781 की थी। वे दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल से काफी आगे हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा अपना बैक टू बैक दूसरा शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन उन्होंने 51 बॉल पर शानदार 57 रन की पारी जरूर खेल दी। इस दौरान पांच चौके और तीन छक्के उनके बल्ले से आए। इस तरह से देखें तो रोहित शर्मा की रेटिंग अर्धशतक के बाद और बढ़ जाएगी, वहीं उनकी पहले नंबर की कुर्सी पर भी कोई खतरा नजर नहीं आता।
विराट कोहली को भी नई रैंकिंग में होगा फायदा
अब बात करते हैं विराट कोहली की। वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पांचवें नंबर पर थे। उनकी रेटिंग 725 की थी। लेकिन अब शतक के बाद उनकी रेटिंग में इजाफा होगा। कोहली से आगे शुभमन गिल चल रहे हैं, वे इस सीरीज से चोट के कारण बाहर हैं। शुभमन गिल 745 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं। इस बात की पूरी उम्मीद है कि कोहली इस शतकीय पारी के बाद शुभमन गिल को पीछे कर देंगे। इससे उनके नंबर तीन या फिर चार पर आने की पूरी संभावना नजर आती है। अब सीरीज के दूसरे मैच से पहले आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी की जाएगी, देखना होगा कि कोहली और रोहित की रेटिंग कितनी होती है।













