एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPF) के सदस्यों को EPFO 3.0 के लॉन्च होने का लंबे समय से इंतजार था। कई खबरों में कहा गया है कि EPFO 3.0 के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को कई नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें से एक महत्वपूर्ण सुविधा यह होगी कि अब सदस्य अपने पीएफ फंड को एटीएम या यूपीआई के जरिए निकाल सकेंगे। हां, नए सिस्टम के तहत सदस्य अपने पीएफ पैसे को सीधे अपने बैंक खाते से एटीएम या यूपीआई की मदद से निकाल सकते हैं। संभवतः यही कारण है कि इसके कार्यान्वयन में समय लग रहा है।

हालांकि EPFO 3.0 के साथ जो नए फीचर्स आने वाले हैं, वो सब्सक्राइबर्स के लिए कब उपलब्ध होंगे, इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल तिथि का ऐलान नहीं हुआ है.
क्या ATM या UPI से PF के पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी?
इस विषय पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। EPFO ने अभी तक एटीएम या यूपीआई के माध्यम से पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा को शुरू नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि इसे जून 2025 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन तकनीकी समस्याओं और परीक्षण की वजह से इसमें देरी हो रही है।

पहले उम्मीद थी कि EPFO अक्टूबर में होने वाली बोर्ड मीटिंग में इस फीचर की घोषणा करेगा. लेकिन, EPFO 3.0 के तहत अपडेट सिर्फ EPF विड्रॉल क्लेम को आसान बनाने तक ही सीमित थे.
देखिए क्या कुछ नया होगा
- EPF पार्शियल विड्रॉल के नियमों को तीन आसान कैटेगरी में फिर से बांटा गया है- जरूरी जरूरतें (बीमारी, पढ़ाई, शादी), घर की जरूरतें और खास हालात. यह पहले के 13 अलग-अलग नियमों की उलझन को बदल देता है, जिससे प्रोसेस आसान और ज्यादा ट्रांसपेरेंट हो जाता है.
- मेंबर अब एलिजिबल प्रोविडेंट फंड बैलेंस का 100% तक निकाल सकते हैं, जिसमें एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों का कंट्रीब्यूशन शामिल है.
- पढ़ाई से जुड़े विड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 10 गुना और शादी के लिए 5 गुना कर दी गई है. जबकि पहले दोनों मकसदों के लिए सिर्फ 3 बार विड्रॉल की लिमिट थी.
- किसी भी पार्शियल विड्रॉल के लिए एलिजिबल होने के लिए जरूरी मिनिमम सर्विस पीरियड को पहले अलग-अलग टाइमलाइन की तुलना में एक जैसा घटाकर 12 महीने कर दिया गया है.
- मेंबर्स को अब अपने रिटायरमेंट कॉर्पस को बचाने और EPFO की 8.25% सालाना की ज्यादा इंटरेस्ट रेट पाते रहने के लिए मिनिमम बैलेंस के तौर पर कंट्रीब्यूशन का 25% रखना होगा.
- पूरा प्रोसेस डॉक्यूमेंट-फ्री और 100% ऑटो-सेटल होगा, जिससे क्लेम का डिस्बर्सल तेजी से होगा. इसके अलावा, लंबे समय की बचत को बढ़ावा देने के लिए प्रीमैच्योर फाइनल सेटलमेंट और पेंशन विड्रॉल की टाइमलाइन बढ़ा दी गई है.
- अभी तक कोई ऑफिशियल टाइम लिमिट नहीं है कि ATM या UPI के जरिए PF विड्रॉल कब शुरू होगा.













