भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में एक स्कोरिंग मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 359 रन का टारगेट रखा था। जवाब में अफ्रीकी टीम ने 49.2 ओवर में टारगेट को हासिल करके 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। तीन मैचों की ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है। 359 रन का टारगेट हासिल करके साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है। यह वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा रन चेज है और उनके वनडे इतिहास का तीसरा सबसे सफल रन चेज है। विराट और गायकवाड़ की शतकीय पारी इस मैच में भारत को जीत नहीं दिला सकी।
भारत की तरफ से विराट और गायकवाड़ ने लगाया शतक
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हुए, लेकिन कोहली और ऋतुराज ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करवाई। इस दौरान ऋतुराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया वह 105 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा। विराट इस मैच में 102 रन की पारी खेली। इसके बाद केएल राहुल और जडेजा ने अंतिम ओवरों में दमदार बल्लेबाजी की और भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। राहुल 66 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जेनसेन ने दो विकेट लिए, जबकि नांद्र बर्गर और लुंगी एनगिडी को एक-एक विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका की तरफ एडन मार्करम ने लगाया शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 26 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा, जब क्विंटन डी कॉक 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टेम्बा बावुमा और एडन मार्करम के बीच 101 रन की पार्टनरशिप हुई। बावुमा इस मैच में अर्धशतक लगाने से चूक गए और 48 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने शतक लगाया। वह 98 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैथ्यू ब्रिट्ज्के और डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम के लिए रन चेज को आसान बना दिया। ब्रेविस 54 और ब्रिट्ज्के 68 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के लिए बचा काम अंत में कोर्बिन बॉश ने किया। बॉश 15 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।












