हाल ही में भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनमें अब ऑफलाइन रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल टिकट प्राप्त करने के लिए भी नया सिस्टम लागू किया गया है। रेलवे ने काउंटर पर जारी किए जाने वाले टिकटों के लिए अब एक OTP-आधारित प्रमाणीकरण प्रक्रिया शुरू की है। इसका अर्थ है कि यदि आप रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल टिकट लेना चाहते हैं, तो आपको पहले एक ओटीपी साझा करना होगा। इस नई प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे टिकट बुकिंग के संपूर्ण अनुभव को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाना चाहता है।
पायलट प्रोजेक्ट के बाद हुआ लागू
भारतीय रेलवे ने 17 नवंबर 2025 से रिजर्वेशन काउंटर पर बुक किए गए तत्काल टिकटों के लिए OTP सिस्टम का पायलट परीक्षण शुरू किया था। इस परीक्षण के तहत, 52 ट्रेनों में इस प्रणाली को लागू किया गया। परीक्षण के सफल परिणामों के बाद, अब इसे पूरे नेटवर्क में लागू करने की तैयारी की जा रही

नए सिस्टम में ऐसे होगी तत्काल टिकट की बुकिंग?
नए नियम के आने के बाद काउंटर पर तत्काल टिकट बुक करने वाले पैसेंजर को अपने फॉर्म पर अपना मोबाइल नंबर देना होगा. इसी मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. काउंटर स्टाफ के सही OTP वेरिफाई करने के बाद ही टिकट बुक होगा.
रेलेवे ने क्यों उठाया ये कदम?
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि रेलवे अब इस प्रणाली को सभी ट्रेनों में लागू कर रहा है। उनके अनुसार, यह कदम तत्काल टिकटों के गलत इस्तेमाल को रोकने में मदद करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि वास्तव में जरूरतमंद यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकें। यह उपाय रेलवे के टिकटिंग प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सहज बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें?
- ऑफिशियल IRCTC वेबसाइट/ऐप पर जाएं.
- तत्काल बुकिंग शुरू होने के समय (AC क्लास के लिए सुबह 10:00 बजे, नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे) से पहले अपने IRCTC अकाउंट में लॉग इन करें.
- यात्रा की तारीख के साथ, सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन डालें.
- ‘तत्काल’ कोटा ऑप्शन चुनें. उपलब्ध ट्रेनों को खोजें और अपनी पसंदीदा ट्रेन चुनें.
- नाम, उम्र, जेंडर दर्ज करें. आप “मास्टर लिस्ट” फीचर का इस्तेमाल करके अपना समय बचा सकते हैं.हाल ही












