बॉलीवुड की अभिनेत्री और राजनेता जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फोटोग्राफर के कपड़ों पर कमेंट किया था। जिसके बाद पैपराजी नाराज हो गए है। सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि क्या अब पैपराजी जया बच्चन और उनके परिवार को कवरेज देना बंद कर देंगे? इसका असर उनके नाती अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन पर भी पड़ सकता है।
क्या है पूरा मामला ?
एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने पैपराजी कल्चर और फोटोग्राफर्स के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई लोग बिना किसी ट्रेनिंग और अनुशासन के सिर्फ मोबाइल लेकर शूट करने लगते हैं। उन्होंने टिप्पणी की गंदे पैंट पहनकर, मोबाइल हाथ में लेकर ये लोग सोचते हैं कि किसी की भी तस्वीर ले सकते हैं। ये लोग हैं कौन? आते कहां से हैं? उनकी इस बात से पैपराजी काफी नाराज हो गए।
वरिंदर चावला का रिएक्शन
मशहूर पैपराजी वरिंदर चावला ने कहा कि जया बच्चन का यह कमेंट अपमानजनक है। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन ने एक बार एक फैन पर गुस्सा किया था, लेकिन हमने उस वीडियो को सम्मानवश शेयर नहीं किया। अब हमसे कहा जा रहा है कि हम उनके परिवार को कवर क्यों करें? उन्होंने अन्य पैपराजी टीमों से बच्चन परिवार की कवरेज बंद करने की अपील की है।
फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन पर खतरा?
पैप पल्लव पालीवाल ने कहा कि अगस्त्य नंदा की फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। अगर पैपराजी प्रमोशन कवर नहीं करेंगे तो फिल्म को नुकसान हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया क्या जया बच्चन पैप्स के बिना अपने पोते की फिल्म प्रमोट कर पाएंगी?
क्यों बना विवाद?
जया बच्चन पहले भी पैपराजी कल्चर के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। वे कैमरा लेकर पीछा करने वाले फोटोग्राफर्स को पसंद नहीं करतीं। उनका मानना है कि यह निजता का उल्लंघन है। लेकिन इस बार उनका शब्दों का चयन उन्हें भारी पड़ता दिख रहा है।
जया बच्चन अक्सर अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे लेकर मामला गर्म हो गया है। हाल ही में उन्होंने एक फोटोग्राफर के पहनावे पर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद पैपराजी काफी भड़क गए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि क्या पैपराजी जया बच्चन और उनके परिवार को कवर करना ही बंद कर देंगे? हो सकता है।














