रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देशानुसार, नगर पालिक निगम रायपुर के सभी क्षेत्रों में गुरू घासीदास जयंती, जो 18 दिसंबर 2025 को है, और संत तारण तरण जयंती, जो 19 दिसंबर 2025 को मनाई जा रही है, के अवसर पर मांस एवं मटन का विक्रय पूरी तरह से निषिद्ध रहेगा।
इस आदेश का पालन करने के तहत:-
रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि उपरोक्त दोनों जयंती के दिन नगर पालिक निगम के सभी क्षेत्रों में मांस-मटन का व्यापार नहीं किया जाएगा।
गुरू घासीदास जयंती, जो कि 18 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी, और संत तारण तरण जयंती, जो कि 19 दिसंबर 2025 को है, के अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारी और जोन स्वच्छता निरीक्षक मांस और मटन की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे। इसके तहत उन्हें अपने संबंधित जोन क्षेत्रों में मांस-मटन की दुकानों की निरंतर निगरानी करनी होगी।
रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देशानुसार, इन विशेष पर्वों पर होटल्स में मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लागू रहेगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जप्ती की कार्रवाई की जाएगी














