भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी घरेलू क्रिकेट में सैयद मु्श्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। जहां उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ 32 रनों की पारी खेली, लेकिन इस मैच में वह मुंबई को जीत नहीं दिला पाए और टीम को 15 रनों से केरल से हार का मुंह देखना पड़ा। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 178 रन बनाए। इसके बाद मुंबई की टीम सिर्फ 163 रनों पर सिमट गई।
सूर्या ने आदित्य तारे के रिकॉर्ड को तोड़ा
सूर्यकुमार यादव ने केरल के खिलाफ मैच में 25 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। इसी के साथ वह मुंबई के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए और उन्हें नंबर-1 की कुर्सी मिल गई। उन्होंने आदित्य तारे का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।आदित्य ने मुंबई के लिए टी20 क्रिकेट में कुल 1713 रन बनाए थे, अब सूर्या उनसे आगे निकल गए और उन्होंने 1717 रन बना लिए हैं।
धमाकेदार बल्लेबाजी में माहिर हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम के लिए साल 2010 से टी20 क्रिकेट में खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 71 टी20 मैचों में कुल 1717 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 64 छक्के भी दर्ज रहे हैं। सूर्या टी20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें।
मुंबई के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए। टीम के लिए संजू सैमसन ने 46 रन बनाए। उनके अलावा विष्णु विनोद ने 43 रनों का योगदान दिया। अंत में सैफुद्दीन ने 15 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के जड़े। बाद में मुंबई की टीम के लिए सरफराज खान ने तो जरूर 52 रनों की पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव ने 32-32 रनों की पारियां खेली। कप्तान शार्दुल ठाकुर तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं शिवम दुबे भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बल्लेबाजों के खराब खेल की वजह से ही मुंबई को शिकस्त झेलनी पड़ी













