इंडिगो संकट आज शनिवार को पांचवें दिन भी थमता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद समेत कई एयरपोर्ट से आज भी सैकड़ों उड़ानें रद्द हुई हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि एयरपोर्ट पर हजारों लोग फंसे हैं, वहीं दूसरी एयरलाइन्स के टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी अव्यवस्था के बीच रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने और कई रूट पर कोच बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि फंसे यात्रियों को राहत मिल सके
जम्मू और देहरादून से भी फ्लाइट कैंसिल
जम्मू एयरपोर्ट का नजारा आज लगभग सूना दिखाई दिया, क्योंकि इंडिगो की कई उड़ानें देशभर में डिसरप्शन के चलते रद्द करनी पड़ीं। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से बहुत कम इंडिगो फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें। देरी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के लिए एयरपोर्ट के संचालन समय को भी बढ़ा दिया गया है।
300 से ज्यादा उड़ानें रद्द
- दिल्ली से 106 उड़ानें कैंसिल
- मुंबई से 109 उड़ानें कैंसिल
- हैदराबाद से 69 उड़ानें कैंसिल
- पुणे से 42 उड़ानें कैंसिल
- अहमदाबाद से 19 उड़ानें कैंसिल
- तिरुवनंतपुरम से 6 उड़ानें कैंसिल
मुंबई की 109 और हैदराबाद की 69 उड़ानें रद्द
हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर 6 दिसंबर 2025 को इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर प्रभावित रहीं। हैदराबाद में सुबह 9 बजे तक कुल 69 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी थीं, जिनमें 26 आगमन और 43 प्रस्थान की उड़ानें शामिल हैं। वहीं मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (MIAL) के अनुसार, अब तक कुल 109 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। दोनों शहरों में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट का किराया 50000 पहुंचा
दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे है एक यात्री की इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हो गई है। इसके बाद, दूसरी एयरलाइन्स में किराया चेक किया तो पता चला कि स्पाइसजेट दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट का टिकट 50000 रुपये तक पहुंच गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इंडिगो की उड़ानें अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही हैं और थोड़े समय के व्यवधान के बाद सामान्य स्थिति में लौट रही हैं। कृपया घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और उड़ान की स्थिति की जांच कर लें।”














