दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को अलग-अलग मॉडलों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। ये डिस्काउंट कंपनी की प्रीमियम नेक्सा मॉडलों पर दिया जा रहा है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को छोड़कर लगभग सभी कारों पर तरह-तरह के ऑफर्स दे रहा है, जिनमें कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज/एक्सचेंज बेनिफिट्स और रूरल डिस्काउंट भी शामिल हैं। ध्यान रहे कि ये ऑफर्स स्टॉक उपलब्ध रहने पर 31 दिसंबर, 2025 तक के लिए ही वैलिड हैं।
Invicto
मारुति सुजुकी अपने एसयूवी इनविक्टो पर सबसे ज्यादा 2.15 लाख रुपये तक के ऑफर दे रहा है। इसमें 1 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट के अलावा 1.15 लाख रुपये तक के स्क्रैपेज/एक्सचेंज बेनिफिट शामिल हैं। मारुति सुजुकी की मौजूदा कीमत 24.97 लाख रुपये से 28.61 लाख रुपये है।
Ciaz
मारुति अपने प्रीमियम सीडान सियाज के सभी वैरिएंट्स पर 1.30 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहा है। सियाज की मौजूदा कीमत 9.09 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये है।
Jimny
ऑफरोडर जिम्नी पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति सुजुकी के इस एसयूवी की कीमत 12.32 लाख रुपये से 14.45 लाख रुपये है।
Fronx
मारुति फ्रॉन्क्स का टर्बो वैरिएंट सबसे ज्यादा 88,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसमें 43,000 रुपये के वेलोसिटी पैकेज एक्सेसरीज भी शामिल हैं। इसके अलावा, फ्रॉन्क्स के पेट्रोल वैरिएंट पर 35,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। CNG वैरिएंट पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। फ्रॉन्क्स की कीमत 6.85 लाख रुपये से 11.98 लाख रुपये के बीच है।
Baleno
मारुति अपने प्रीमियम हैचबैक मॉडल बलेनो के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 60,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा, CNG और पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट पर 55,000 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। मारुति बलेनो अपने पुराने दो एयरबैग वाले वैरिएंट पर 70,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रहा है। इस कार की मौजूदा कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.10 लाख रुपये तक है।














