बिलासपुर। अखिल भारतीय चर्म रोग विशेषज्ञ संगठन की छत्तीसगढ़ राज्य इकाई का वार्षिक द्वि-दिवसीय सम्मेलन इस वर्ष भी बिलासपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सम्मेलन में देश–विदेश के ख्याति प्राप्त त्वचा रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया और उभरती चुनौतियों तथा गंभीर त्वचा रोगों के नवीन उपचारों पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम की विशेष सत्रों में मध्य भारत के प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत सावजी ने सोरायसिस के एडवांस्ड उपचार पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं डॉ. भूषण मधके ने खुजली, दाद सहित अन्य त्वचा रोगों से जुड़े अपने क्लिनिकल अनुभव साझा किए।
इसके बाद डॉ. मानस चटर्जी ने अपने शोध कार्यों और शोध पत्रों के निष्कर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सम्मेलन के अंतिम दिन संगठन की छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। डॉ. अजय पांडेय द्वारा प्रस्तावित डॉ. पीयूष अग्रवाल को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार डॉ. राकेश पटेल को राज्य इकाई का नया सचिव मनोनीत किया गया।
राज्य के त्वचा विशेषज्ञों का यह सम्मेलन नवीन शोध, तकनीकी ज्ञान और क्लिनिकल अनुभवों के आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण मंच माना जाता है, जो भविष्य में रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक योगदान देगा।













