भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के लिए यह मैदान काफी लकी रहा है। इस मैदान पर अफ्रीकी टीम अब तक इस फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं हारी है। इस स्टेडियम पर ये दोनों टीमें पहले भी आमने-सामने हो चुकी हैं। सीरीज के पहले टी-20 मैच में जीत दर्ज करके साउथ अफ्रीका की टीम इस मैदान पर जीत का हैट्रिक लगाना चाहेगी।
कटक में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
कटक के बाराबाती स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभी तक 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, भारत को एक मैच में यहां जीत मिली है। आपको बता दें कि कटक में जो 2 मैच भारत हारा है, वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही हारा है। इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर साल 2015 और 2022 में मैच खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मैदान पर टीम इंडिया को एकमात्र जीत श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में मिली थी। ऐसे में अगले मैच में जीत दर्ज करके साउथ अफ्रीका की टीम इस मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
हेड टू हेड में किस टीम का पलड़ा है भारी
अगर भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। इन 31 मैचों में भारत ने 18 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 12 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। ऐसे में ये आंकड़े बता रहे हैं कि T20 इंटरनेशनल में यहां टीम इंडिया का दबदबा रहा है। इस सीरीज में भी भारतीय टीम इस दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 मैच- 9 दिसंबर (कटक)
- दूसरा टी20 मैच- 11 दिसंबर (चंडीगढ़)
- तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर (धर्मशाला)
- चौथा टी20 मैच- 17 दिसंबर (लखनऊ)
- पांचवां टी20 मैच- 19 दिसंबर (अहमदाबाद)













