Chhattisgarh daily news छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को निलंबित कर दिया है। हादसा टलने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अगर ये हादसा न टलता तो एक बड़ा और भीषण रेल हादसा हो सकता था।
टल गया बड़ा रेल हादसा
Train Accident In Pendra: दरअसल, पेंड्रा के पास रेलवे ट्रैक पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था और ट्रैक पर जैक लगा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार से हमसफर एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आ गई और ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक पर लगे जैक से टकरा गया। लेकिन समय रहते सब कुछ संभल गया और बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
Train Accident In Pendra: इस हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं इस घटना के बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से रेलवे के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं