शेयर बाजार में आज यानी 11 दिसंबर को बढ़त है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की बढ़त है, ये 25,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयर्स में बढ़त है।
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58% गिरकर 50,308 पर और कोरिया का कोस्पी 0.63% गिरकर 4,109 पर कारोबार कर रहे हैं।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12% बढ़कर 25,571 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36% गिरकर 3,886 पर कारोबार कर रहे हैं।
10 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.05% बढ़कर 48,057 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.33% और S&P 500 0.67% चढ़कर बंद हुए।
कल से ओपन होगा ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का IPO ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO कल यानी 12 दिसंबर को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 10,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल होगा। जिसमें प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी हिस्सेदारी का 9.9% हिस्सा बेच रही है।













