भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा। टीम इंडिया में वापसी के बाद से अब तक वरुण चक्रवर्ती का गेंद से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने मैच विनर गेंदबाज की भूमिका को निभाया है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती 2 टी20 मैचों में वरुण ने चार विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 12 का रहा है, जबकि इकॉनमी रेट को लेकर बात की जाए तो वह 6.86 का देखने को मिला है।
वरुण इस मामले में बन सकते हैं दूसरे सबसे तेज भारतीय
वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 31 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 15.39 के औसत से 49 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं वरुण धर्मशाला में होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में यदि एक विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने के मामले में दूसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे। टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम पर है जिन्होंने सिर्फ 30 मैचों में इस कारनामे को किया था। वहीं इसके बाद अभी दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह का नाम है जो 33 मैचों में अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने में कामयाब हुए थे। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती के पास तीसरे मुकाबले में अर्शदीप को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचने का शानदार मौका होगा।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम मैचों में 50 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी
- कुलदीप यादव – 30 मैच
- अर्शदीप सिंह – 33 मैच
- रवि बिश्नोई – 33 मैच
- युजवेंद्र चहल – 34 मैच
- जसप्रीत बुमराह – 41 मैच
साल 2025 में दिखा गेंद से अब तक कमाल का प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल में वरुण चक्रवर्ती का साल 2025 में गेंद से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अब तक इस साल कुल 18 मैच खेले हैं और उसमें 13.70 के औसत से 30 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। चक्रवर्ती की गेंदे अभी भी बल्लेबाजों के लिए समझने में काफी मुश्किल होती है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में वरुण का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है।












