छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। जिले में सक्रिय 11 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के दबाव और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था। खास बात यह रही कि आत्मसमर्पण करने वालों में 5 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय बताए जा रहे थे।
SP के समक्ष सभी नक्सलियों ने किया सरेंडर
जानकारी के अनुसार, सभी नक्सलियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह सरेंडर राज्य सरकार की प्रभावी नक्सल पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और विकास कार्यों का सकारात्मक परिणाम













