आने वाला साल आपके लिए नई ऊर्जा के साथ कुछ अच्छी खबरें भी लेकर आ रहा है. 1 जनवरी को जब आप नए साल का जश्न मना रहे होंगे, तब संभवत: सरकार भी आपको एक तोहफा दे. हर महीने की 1 तारीख को कई फाइनेंशियल नियमों और कीमतों में बदलाव किया जाता है. इसमें तेल और गैस की कीमतें भी शामिल हैं. 1 दिसंबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की राहत दी गई थी, लेकिन घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. इस बार ये उम्मीद की जा रही है कि आम लोगों के इस्तेमाल में आने वाली गैस सिलेंडर के दाम में छूट मिल सकती है. बता दें कि घरों में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 9 मार्च 2024 से नहीं बदली है.
CNG और घरेलू PNG कंज्यूमर्स के लिए भी अच्छी खबर
पेट्रोलियम रेगुलेटर ने लागत कम करने के मकसद से एक पाइपलाइन टैरिफ स्ट्रक्चर को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने एक यूनिफाइड टैरिफ फ्रेमवर्क बनाया है, जिससे लोकेशन और राज्य टैक्स के आधार पर CNG और घरेलू PNG कंज्यूमर्स के लिए कीमत में 2-3 रुपये प्रति यूनिट की कमी आएगी. यानी ट्रांसपोर्ट के लिए CNG और घरों में खाना पकाने के लिए पाइप वाली नेचुरल गैस इस्तेमाल करने वाले कंज्यूमर्स को 1 जनवरी 2026 से कम फ्यूल बिल देखने को मिलेंगे.
क्या हो रहा है बदलाव?
ANI की रिपोर्ट के अनुसार इस बदलाव के बारे में बताते हुए PNGRB के सदस्य ए.के. तिवारी ने कहा कि रेगुलेटर ने मौजूदा दूरी -आधारित पाइपलाइन टैरिफ सिस्टम को आसान बनाया है, जिसमें जोन की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है और इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा. पहला जोन CNG और घरेलू PNG कस्टमर्स के लिए पूरे भारत में लागू होगा.
साल 2023 में नोटिफाई किए गए पिछले टैरिफ सिस्टम के तहत, पाइपलाइन चार्ज को तीन दूरी स्लैब में बांटा गया था. 200 किमी तक के लिए 42 रुपये, 300 से 1200 किमी के लिए 80 रुपये और 1200 किमी से ज्यादा दूरी के लिए 107 रुपये. अब जो बदलावा हुए हैं, उसमें 54 रुपये का एक सिंगल जोन-1 टैरिफ तय किया गया है, जो पहले कई सिटी गैस नेटवर्क पर लागू होने वाले 80 रुपये और 107 रुपये के ऊंचे स्लैब की जगह लेगा.














