Abhishek Sharma Award: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस वक्त पूरी तरह से छाए हुए हैं। एशिया कप के दौरान उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजों की धुनाई की थी, इसकी गूंज अभी तक सुनाई दे रही है। इस बीच अभिषेक ने एक और अवार्ड अपने नाम कर लिया है। आईसीसी ने उन्हें सितंबर के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना है। हालांकि इसके लिए भारत के ही कुलदीप यादव को भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अभिषेक ने बाजी मार ली है।
एशिया कप के दौरान अभिषेक ने ठोके थे खूब सारे रन
आईसीसी ने सितंबर 2025 के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। एशिया कप के दौरान अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बनाए थे। भले ही अभिषेक फाइनल में जल्दी आउट हो गए हों, लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। अभिषेक शर्मा की खास बात ये है कि वे विरोधी टीम के गेंदबाजों को नहीं देखते। वे गेंद देखते हैं और उसके बाद उस पर स्ट्रोक खेलते हैं। यही बात उन्हें बेखौफ बल्लेबाज बनाती है।
अवार्ड पाकर क्या बोले अभिषेक
इस बीच अवार्ड जीतने के बाद अभिषेक शर्मा का बयान भी सामने आ गया है। आईसीसी के अनुसार प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने के बाद शर्मा ने कहा कि उन्हें इस अवार्ड को पाकर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि वे उस टीम का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करते हैं, जो मुश्किल हालात होने पर भी जीत दिला सकती है।
ऐसा रहा था एशिया कप में अभिषेक का प्रदर्शन
बात अगर अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की करें तो उन्होंने एशिया कप के दौरान खेले गए 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 314 रन बनाने का काम किया था। वे सभी को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, यही कारण रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज
इस वक्त अभिषेक शर्मा आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करने का भी रिकॉर्ड बनाया है। डेविड मलान के नाम 919 रेटिंग अंक थे, लेकिन अभिषेक 931 तक पहुंच चुके हैं।