बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की बहुप्रतीक्षित फिल्म इक्कीस की रिलीज़ भले ही पहले टल गई हो, लेकिन मेकर्स लगातार फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बनाए हुए हैं। अब यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसी कड़ी में इसका फाइनल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म से जुड़ा सबसे भावुक पहलू यह है कि इक्कीस दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली फिल्म है। 24 नवंबर 2025 को उनके निधन के बाद यह फिल्म उनके चाहने वालों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होने वाली है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर काफी दमदार नजर आता है। 2 मिनट 11 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत जयदीप अहलावत की भारी और प्रभावशाली आवाज से होती है, जिसमें वह कहते हैं कि उन्हें आज भी धुएं और बारूद की खुशबू याद है और वे इतिहास बदलने वाले थे, लेकिन एक लड़के ने उनकी तकदीर बदल दी। इसके बाद ट्रेलर में जबरदस्त युद्ध दृश्य, गोलियों की आवाज और धमाकों से भरे सीन दिखाई देते हैं।
इस रोल में दिखेंगे अगस्त्य नंदा
अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में आर्मी यूनिफॉर्म में आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं और उनका लुक काफी प्रभावशाली लगता है। ट्रेलर का अंत भावुक कर देने वाला है, जहां धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं और बैकग्राउंड में राजेश खन्ना का मशहूर गीत ‘ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना’ बजता है, जो पूरे माहौल को और भी यादगार बना देता है।
क्या है धर्मेंद्र का किरदार?
फिल्म में धर्मेंद्र ने अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका निभाई है। इक्कीस की कास्ट में जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस वॉर-बायोपिक का निर्देशन अंधाधुन जैसी चर्चित फिल्म बना चुके श्रीराम राघवन ने किया है।
अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इक्कीस’ को पहले 25 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने इसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया। अब यह फिल्म नए साल के मौके पर 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। भारत के वीर सपूत सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित यह सच्ची कहानी दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्साह पैदा कर चुकी है।














