भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 231 रनों का स्कोर बनाया है। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन की भी वापसी देखने को मिली, जिसमें उनके एक शॉट पर मैदानी अंपायर रोहन पंडित काफी बुरी तरह से चोटिल हो गए थे।
रोहित पंडित गेंद लगते ही काफी दर्द में देखे गए
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम जब पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो उसमें 9वें ओवर के दौरान जो अफ्रीकी टीम की तरफ से डोनोवन फरेरा फेंक रहे थे, उनकी ऑफ स्टम्प के आसपास फुल लेंथ गेंद पर संजू सैमसन ने जोर से सीधा शॉट मारा, जिस पर फरेरा ने कैच लेने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों से फिसल गई और सीधे जाकर अंपायर रोहन पंडित के घुटने पर जा लगी। गेंद लगते ही रोहन पंडित दर्द से कराहते हुए कुछ कदम चले और फिर नीचे बैठ गए। इसके बाद तुरंत ही मैदान पर साउथ अफ्रीकी टीम के फीजियो जहां उन्हें देखने के लिए पहुंचे तो टीम इंडिया के फीजियो भी मैदान पर आ गए, जिसके चलते मुकाबले को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि बाद में रोहित पंडित के घुटने पर जब मैजिक स्प्रे लगाया तो उसके बाद उन्हें काफी राहत मिली और मुकाबला फिर शुरू किया गया।
संजू सैमसन ने अंपायर से मांगी माफी
फील्ड अंपायर रोहन पंडित को जब गेंद उनके घुटने पर लगी तो संजू सैमसन भी थोड़ी देर के लिए घबरा गए थे, जिसके बाद जैसे वह ठीक हुए तो उन्होंने अंपायर से जाकर उनका हालचाल जाना और फिर उनसे माफी भी मांगी। इंटरनेशनल मैच में ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है, जब किसी बल्लेबाज के शॉट पर अंपायर इस तरह चोटिल हो जाए। वहीं इस मुकाबले में संजू सैमसन के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए जिनको शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से प्लेइंग 11 में शामिल किया गया उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली।













