भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ले से साल 2025 में अब तक वनडे फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, सितंबर महीने में मंधाना का बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इसके बाद उन्हें आईसीसी की तरफ से सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। अब मंधाना ने इस स्पेशल अवॉर्ड को जीत लिया है, जिसका ऐलान खुद आईसीसी की तरफ से किया गया है।
सितंबर महीने में मंधाना ने बनाए कुल 308 रन
स्मृति मंधाना का सितंबर 2025 में बल्ले से प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने कुल 4 मैच खेले जिसमें 77 के शानदार औसत के साथ 308 रन बनाने में कामयाब रही। स्मृति मंधाना ने इसी के साथ 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब रही। मंधाना का इस दौरान स्ट्राइक रेट 135.68 का देखने को मिला। मंधाना को उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी की तरफ से ये अवॉर्ड दिया गया। मंधाना ने अपने करियर में दूसरी बार इस अवॉर्ड को जीता है, जिसमें इससे पहले साल 2024 में जून महीने में स्मृति मंधाना ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता था।
सिदरा अमीन और ताजमिन ब्रिट्स को दी मात
आईसीसी की तरफ से सितंबर 2025 महीने के लिए महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेशन में स्मृति मंधाना के अलावा सिदरा अमीन और साउथ अफ्रीका की ताजमीन ब्रिट्स का नाम भी शामिल था, जिसमें मंधाना ने इन दोनों ही प्लेयर्स को मात देने के साथ ये अवॉर्ड अपने नाम किया। मंधाना ने ये खिताब जीतने के बाद अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि मुझे ये अवॉर्ड जीतने पर काफी खुशी हो रही है और इस तरह से किसी खिलाड़ी को जब प्रोत्साहित किया जाता है तो वह आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करता है। मंधाना अभी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिसमें उनसे आगे अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग हैं।













