आज सुबह असम के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग डिवीजन में एक बड़ हादसा हुआ, जहां सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस मामले में वन अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार
दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के तुरंत बाद राहत ट्रेनें और रेलवे अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। पटरी पर हाथियों के शरीर के टुकड़े बिखरने और डिब्बे उतरने के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

इस दुर्घटना में प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को ट्रेन के अन्य डिब्बों में खाली बर्थों पर अस्थायी रूप से बैठने की व्यवस्था की जाएगी। गुवाहाटी पहुंचने पर, यात्रा का सुधार करने हेतु ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, ताकि सभी यात्रियों को उचित सीट मिल सके और फिर ट्रेन अपनी आगे की यात्रा पर निकल सके।














