महाराष्ट्र में 24 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के साथ-साथ 76 नगर परिषदों और नगर पंचायतों की 154 अलग-अलग सदस्य सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया। इसके साथ ही इन स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों के लिए भी मतदान जारी है। मतदान सुबह साढे़ सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक
‘महायुति’ और महा विकास आघाडी’ के बीच सीधी भिड़ंत
कई सीट पर सत्तारूढ़ गठबंधन (महायुति) के घटक दल भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। भाजपा नीत ‘महायुति’ और विपक्षी ‘महा विकास आघाडी’ के बीच सीधी भिड़ंत और गठबंधनों के बीच मैत्रीपूर्ण मुकाबले की वजह से यह चुनाव बहुआयामी हो गया है।
21 दिसंबर को होगी मतगणना
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतों की गिनती 21 दिसंबर को की जाएगी। इससे पहले, दो दिसंबर को पहले चरण के मतदान के दौरान 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। कई स्थानों पर अध्यक्ष और सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। सभी संबंधित केंद्रों पर मतगणना 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।














