छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में देह व्यापार जैसा घिनौना अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर से लेकर भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा जैसे इलाकों में आये दिन छोटी-बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस जिस्मफरोशी के काले खेल का पर्दाफ़ाश कर रही है। इस सूची में अब अंबिकापुर का नाम भी शुमार हो गया है। पुलिस ने यहां भी छापेमारी करते हुए करीब 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
छापेमारी से मची अफरातफरी
जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर आकाशवाणी चौक के पास औचक छापेमारी की तो वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो देह व्यापर में लिप्त एक महिला समेत सात लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया। पुलिस ने होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी को भी अरेस्ट किया है।
सभी आरोपियों से पूछताछ जारी
Chhattisgarh Sex Racket News: बहरहाल पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि, देह व्यापार का यह खेल सिर्फ अंबिकापुर तक ही सीमित है या अन्य राज्य या पड़ोसी जिले में भी आरोपियों का नेटवर्क फैला है। बहरहाल हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। संभवतः पुलिस इस मामले में जल्द ही कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।
सेक्स रैकेट का खुलासा कहां हुआ है?
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के एक होटल में।
इस मामले में कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं?
एक महिला समेत कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।














