दिल्ली में घने स्मॉग के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, और लगभग 600 उड़ानें देरी से चल रही हैं।
600 से ज्यादा उड़ानें देरी से
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इसका असर उड़ानों में देखने को मिला है। विजिबिलिटी घटने से 104 उड़ानों को रद करना पड़ा, जिसमें 64 प्रस्थान और 40 आगमन की फ्लाइट्स शामिल हैं।
इसके अलावा करीब 600 उड़ानों ने निर्धारित समय से देरी से उड़ान भरी और सुबह तक चार उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। कोहरे से सुबह के घंटों में उड़ानों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।
एअर इंडिया और इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
एअर इंडिया और इंडिगो सहित देश की प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरे के कारण संभावित उड़ान व्यवधानों की चेतावनी दी गई है।
एयरलाइन्स ने कहा कि विजिबिलिटी कम होने की समस्या फ्लाइट संचालन को प्रभावित कर सकती है, देरी या शेड्यूल में बदलाव संभव है। इसलिए घर से निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।
कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI
दिल्ली में रविवार सुबह सात बजे के एक्यूआई 438 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। अक्षरधाम इलाके में एक्यूआई 438 था, जिसे ‘गंभीर’ कैटेगरी में रखा गया है। CPCB के डेटा के अनुसार, गाजीपुर इलाके में भी AQI लेवल 438 रिकॉर्ड किया गया। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ इलाके में एक्यूआई 381 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का लेवल ‘गंभीर’ हो गया, जहां एक्यूआई फिर से 440 था।













