रायगढ़ के जिंदल यूनिवर्सिटी की एक बी-टेक सेकेंड ईयर की छात्रा ने अपने हॉस्टल कमरे में आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपने माता-पिता को माफी मांगी है। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में हुई है।
बी-टेक की यह छात्रा, प्रिंसी कुमारी (20), झारखंड के जमशेदपुर टाटा की निवासी थी और जिंदल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे, उसके परिजनों ने उसे कॉल किया, लेकिन प्रिंसी ने फोन नहीं उठाया।
परिवार के अनुसार, वे बार-बार प्रिंसी को फोन कर रहे थे, लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी।।
खिड़की से झांकते ही सामने एक लाश लटकी हुई नजर आई।
इसके पश्चात, वार्डन ने खिड़की के रास्ते देखने की कोशिश की। इस दौरान उसे प्रिंसी फांसी पर लटकी दिखाई दी, जिससे वह अचंभित हो गई। उसने तुरंत हॉस्टल में उपस्थित अन्य छात्राओं को सूचित किया और इसके बाद पूंजीपथरा पुलिस को घटना की जानकारी दी।
जिंदल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आत्महत्या की सूचना मिलते ही, पूंजीपथरा थाना प्रभारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे में जाकर कार्रवाई की और परिजनों को घटना की जानकारी प्रदान की। उसी दौरान शव का पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
कमरे में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला।
परिजनों के अनुसार, प्रिंसी कुमारी ने समय-समय पर उनसे पैसे मांगे। कुछ महीने पहले, उसने 50 हजार रुपए की मांग की थी। इसके बाद, 35 हजार रुपए और फिर 15 हजार रुपए सेमेस्टर फीस के लिए मांगे गए थे। परिजनों ने भी उसकी मदद के लिए पैसे दिए थे।














