छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग पर हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन हमलावर एक कार में आकर उन पर ताबड़तोड़ वार करते हुए फरार हो गए। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
कटघोरा के ठेकेदार और भाजपा नेता अक्षय गर्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कटोरी नागोरी और केशलपुर के बीच सड़क निर्माण का कार्य देख रहे थे। इसी दौरान हमलावर कार में सवार होकर आए और टंगिया से उन पर कई बार वार किया। गंभीर चोटों के कारण उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अंततः उनकी मौत हो गई।
शनिवार को अक्षय गर्ग निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।।
निर्माण स्थल पर अचानक हमला
जानकारी के अनुसार, अक्षय गर्ग सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार हमलावर वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे उन पर धारदार हथियार टंगिया से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के समय आसपास कुछ बच्चे खेल रहे थे। पुलिस उन बच्चों से पूछताछ कर हमलावरों से जुड़ी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है
फिलहाल हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश जारी है।















