यदि आप निम्न लागत में अधिक डेटा वाला रिचार्ज खोज रहे हैं, तो BSNL ने क्रिसमस और नव वर्ष से पहले ग्राहकों को एक शानदार सौगात दी है। सस्ती योजनाओं के लिए जानी जाने वाली BSNL, अब अपने एक लोकप्रिय रिचार्ज प्लान में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अधिक डेटा प्रदान कर रही है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह प्रस्ताव सीमित समय के लिए है, इसलिए सही समय पर रिचार्ज करना अत्यंत आवश्यक है।
क्रिसमस ऑफर में BSNL का बड़ा ऐलान
BSNL इन दिनों अपने कई रिचार्ज प्लान्स में एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट दे रही है. पहले कंपनी ने 347 रुपये, 485 रुपये और 2399 रुपये वाले 2GB डेली डेटा प्लान्स को बढ़ाकर 2.5GB कर दिया था. अब इसी कड़ी में BSNL ने अपने 225 रुपये वाले पॉपुलर प्लान को भी ज्यादा डेटा के साथ पेश किया है.
225 रुपये के प्लान में कितना बढ़ा डेटा
BSNL ने जानकारी दी है कि 225 रुपये के प्लान में अब डेली 3GB डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा दिया जाता था, लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत अब इसमें 0.5GB अतिरिक्त डेटा जोड़ा गया है. यानी पूरे प्लान में यूजर्स को पहले से कहीं ज्यादा इंटरनेट मिलेगा.
कुल इतना डेटा मिलेगा पूरे महीने में
225 रुपये वाला यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. डेली 3GB डेटा के हिसाब से ग्राहकों को पूरे महीने में कुल 90GB डेटा मिलेगा. पहले यही प्लान कुल 75GB डेटा ऑफर कर रहा था, यानी अब सीधे 15GB का फायदा मिल रहा है.

कॉलिंग और SMS के साथ मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
डेटा के अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. अगर डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी, लेकिन कनेक्टिविटी बनी रहेगी.
कितने समय तक मिलेगा यह एक्स्ट्रा डेटा ऑफर
BSNL का यह एक्स्ट्रा डेटा ऑफर 24 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक के लिए है. यानी यह पूरी तरह से लिमिटेड टाइम ऑफर है. ऑफर खत्म होने के बाद 225 रुपये के प्लान में डेटा बेनिफिट फिर से पहले जैसा हो जाएगा.
किसके लिए फायदेमंद है यह प्लान
यदि आप प्रतिदिन अधिक इंटरनेट का उपयोग करते हैं और एक किफायती, विश्वसनीय नेटवर्क की तलाश में हैं, तो BSNL का यह प्लान आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। ऑफर की अवधि को ध्यान में रखते हुए, यह सही होगा कि आप समय बर्बाद करने के बजाय जल्द से जल्द रिचार्ज करवा लें।













