लजिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ एक बेलगाम कार ने पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर तौर पर घायल हुए लोगों को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, वही कुछ की हालत को नाजुक पाकर ग्वालियर के अस्पताल रिफर किया गया था। हालाँकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। दोनों ने उपचार शुरू होने के साथ ही दम तोड़ दिया।
दिल दहला देने वाली यह पूरी घटना पोरसा थाना इलाके के जौटाई रोड की बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी
यह सड़क हादसा कहां हुआ?
यह हादसा मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के जौटाई रोड पर हुआ।
हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















