Tata Nexon भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने शुक्रवार को अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी, Nexon में सुरक्षा के मानकों को अभूतपूर्व स्तर तक ले जाते हुए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS को शामिल करने की घोषणा की है। नेक्सॉन भारत में सुरक्षा का पर्याय रही है। यह देश की पहली कार थी जिसे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी और यह आज भी GNCAP और BNCAP (भारत NCAP) दोनों से दोहरी 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली एकमात्र एसयूवी है।
एक्सक्लूसिव रेड डार्क एडिशन लॉन्च
टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन का एक नया, स्पेशल रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च किया है। यह नया एडिशन पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹12.44 लाख रखी गई है। कंपनी ने कहा कि यह लॉन्च टाटा मोटर्स की भारतीय उपभोक्ताओं को सुरक्षा, प्रदर्शन और स्टाइल का एक बेजोड़ मिश्रण देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ADAS के साथ नेक्सॉन भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एसयूवी सेगमेंट के लिए नए सुरक्षा मानक स्थापित करने के लिए तैयार है।
ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB)
फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग
लेन कीप असिस्ट
ट्रैफिक साइन रिकग्निशन
ये एडवांस सेफ्टी फीचर्स ड्राइवर को सचेत कर और आपात स्थिति में स्वतः हस्तक्षेप कर सुरक्षा के स्तर को कई गुना बढ़ा देते हैं।
टाटा नेक्सॉन का आकार
टाटा नेक्सॉन के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1804 मिलीमीटर और ऊंचाई 1620 मिलीमीटर है। इसका व्हील बेस 2498 मिलीमीटर है। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 208 मिलीमीटर है, जबकि बूट स्पेस 382 लीटर का है।
बिक्री का नया रिकॉर्ड
सुरक्षा में महारत हासिल करने के साथ ही नेक्सॉन ने बिक्री के मोर्चे पर भी शानदार सफलता हासिल की है। नेक्सॉन ने सितंबर 2025 में भारत की नंबर 1 सेलिंग कार का स्थान हासिल किया है।