सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैँ। इस मौके पर सुपरस्टार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का दमदार टीज़र जारी करते हुए फैंस को खुश कर दिया है। यह टीजर सिर्फ जन्मदिन का तोहफा नहीं, बल्कि भारत के अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों और उनके अदम्य साहस को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी है। खास बात ये है कि टीजर के साथ-साथ इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
डेयरिंग अवतार में दिखे सलमान खान
‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर में सलमान खान अपने अब तक के सबसे डेयरिंग और प्रभावशाली अवतार में नजर आते रहे हैं। इस फिल्म में वह भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। टीजर में उनका अनुभवी चेहरा, नियंत्रित आक्रामकता और बहुत कुछ कहने वाला मौन प्रभावशाली हैं, खासकर अंतिम क्षणों में जब उनकी अडिग निगाहें सीधे दर्शकों से मिलती हैं, जो एक अमिट छाप छोड़ती हैं।
दमदार अंदाज में दिखे सलमान
टीजर में सलमान खान आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आते हैं। कनपटी पर निकलता खून, आंखों में गुस्सा और हाथों में लकड़ी का मामूली सा डंडा लिए सलमान खान दमदार अंदाज में नजर आते हैं। उनके पीछे भारतीय सेना के और जवान भी हाथों में सिर्फ लाठी-डंडे लिए खड़े हैं। सामने से चीनी सैनिक दौड़ते हुए आते दिखते हैं। टीजर में सलमान के अलावा और किसी कलाकार की झलक नहीं दिखती है। टीजर के अंत में सलमान खान कहते हैं, ‘मौत से क्या डरना, उसे तो आना है।’
अपूर्व लाखिया ने किया है निर्देशन
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म जून 2020 में लद्दाख के गलवां घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी
मेरा देश मेरी जान है”
इस टीजर में एक देशभक्ति गाना भी है, जिसके लिरिक्स कुछ इस तरह हैं. “मेरा देश मेरी जान है, मेरा भारत देश महान है.” टीजर के आखिर में भी सलमान का एक और डायलॉग है, जिसमें वो कहते हैं, “मौत से क्या डरना, उसे तो एक दिन आना है.” सलमान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 17 अप्रैल 2026 को इस फिल्म का इंतजार पूरा होगा. सलमान इस फिल्म में लीड रोल में तो हैं ही, साथ ही उन्होंने इस प्रोड्यूस भी किया है. ये फिल्म सलमान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है.













