इस महीने के आखिर यानी, 31 दिसंबर तक गाड़ी खरीदने का अच्छा मौका है। क्योंकि 1 जनवरी से कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं। वहीं छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। इसलिए अभी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा भी कुछ कामों की डेडलाइन खत्म हो रही है।
31 दिसंबर तक निपटाएं ये 4 काम…
31 दिसंबर तक बिलेटेड ITR फाइल करना जरूरी
अगर आपने अभी तक वित्त वर्ष 2024 25 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, तो आपके पास आखिरी मौका 31 दिसंबर 2025 तक है. इस तारीख के बाद बिलेटेड ITR भी फाइल नहीं की जा सकेगी. बिलेटेड ITR का मतलब होता है तय समय के बाद भरा गया रिटर्न. इसे भरने पर लेट फीस जरूर देनी होती है.
अगर आपकी सालाना इनकम 5 लाख रुपये से कम है तो 1 हजार रुपये की फीस लगेगी. वहीं 5 लाख रुपये या उससे ज्यादा इनकम पर 5 हजार रुपये तक की फीस देनी होगी. 31 दिसंबर के बाद रिटर्न भरने का कोई ऑप्शन नहीं बचेगा, इसलिए इसे टालना भारी पड़ सकता है.
31 दिसंबर तक भर सकते हैं रिवाइज्ड ITR
अगर आपने 16 सितंबर तक अपना ITR भर दिया था लेकिन उसमें कोई जानकारी छूट गई या कोई गलती हो गई, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप 31 दिसंबर 2025 तक रिवाइज्ड ITR फाइल कर सकते हैं. इसके जरिए आप अपने पुराने रिटर्न को सही कर सकते है
बिलेटेड ITR नहीं भरा तो क्या नुकसान होगा?
अगर आपने 31 दिसंबर तक बिलेटेड ITR फाइल नहीं किया, तो आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है. अगर आपके रिटर्न में रिफंड बनता है तो वह पैसा अटक सकता है या मिल ही नहीं पाएगा. समय पर रिटर्न नहीं भरने पर जुर्माने के साथ ब्याज भी देना पड़ सकता है, जिससे टैक्स का बोझ और बढ़ जाएगा.
आधार और पैन लिंक करना भी जरूरी
अगर आपने 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले आधार से पैन बनवाया है और अब तक आधार पैन लिंक नहीं किया है, तो यह काम भी 31 दिसंबर 2025 तक करना जरूरी है. अगर आपने लिंक नहीं कराया, तो आपका पैन निष्क्रिय हो सकता है.
पैन डीएक्टिव होने पर बैंक से जुड़े काम, इन्वेस्टमेंट और ITR फाइल करने में दिक्कत आ सकती है. हालांकि पैन हमेशा के लिए बंद नहीं होगा. जैसे ही आप आधार लिंक कराएंगे, पैन दोबारा एक्टिव हो जाएगा.
बैंक लॉकर है तो एग्रीमेंट अपडेट करना न भूलें
अगर आपके पास बैंक लॉकर है, तो बैंक के साथ नया लॉकर एग्रीमेंट साइन करना भी जरूरी है. इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर बताई गई है. अगर समय पर एग्रीमेंट अपडेट नहीं किया गया, तो बैंक आपका लॉकर बंद भी कर सकता है. हालांकि पहले यह डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन इस बार जोखिम लेना ठीक नहीं है.
दिसंबर टैक्सपेयर्स के लिए सबसे अहम महीना
दिसंबर ऐसा महीना होता है जब एक के बाद एक कई डेडलाइन आती हैं. ऐसे में लोग घबरा जाते हैं और कुछ जरूरी तारीखें मिस कर देते हैं. अगर आप पहले से प्लान बनाकर इन डेडलाइन को नोट कर लें, तो न जुर्माना लगेगा, न ब्याज देना पड़ेगा और न ही रिफंड में देरी होगी.
पांच दिन तक सस्ती गाड़ी खरीदने का मौका मारुति, टाटा, MG और हुंडई जैसी कंपनियां की गाड़ियां 1 जनवरी से महंगी हो सकती है। MG ने दाम बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है, वहीं बाकी कंपनियां भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है।
इनपुट कॉस्ट बढ़ने से MG मोटर ने कारों की कीमत 2% तक बढ़ाई है। इससे MG हेक्टर 38 हजार रुपए महंगी मिलेगी। MG के अलावा लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज और BMW ने कीमत 2-3% तक













