ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड वहां पर पहुंच चुका है। साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा की जगह पर शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने का फैसला लिया गया। वहीं मुख्य चयनकर्ता के फैसले को लेकर काफी चर्चा भी देखने को मिली, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने गिल को वनडे में कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर कहा है कि ये उनके लिए खुद को तैयार करने का बिल्कुल सही समय है।
गिल के लिए ये एकदम सही समय
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है, जिसमें 17 अक्टूबर को हुए टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जिसमें समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अक्षर पटेल से जब शुभमन गिल को वनडे में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिल को वनडे में कप्तान बनाए जाने का ये एकदम सही समय है। रोहित और कोहली भी स्क्वाड में मौजूद हैं जिनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है, इसलिए वह गिल को इस चुनौती का सामना करने के लिए उन्हें तैयार करने में अपना अहम योगदान भी देंगे, जिससे उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद भी मिलेगी। गिल की कप्तानी में अब तक जो अच्छी बात रही है, वह ये कि उन पर दबाव हावी नहीं हुआ है।
रोहित और कोहली को पता है कि उन्हें क्या करना है
टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों स्क्वाड का हिस्सा हैं। दोनों ही स्टार प्लेयर्स ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2025 की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मैच के तौर पर खेला था। ऐसे में लंबे समय के बाद उनकी मैदान पर वापसी देखने को मिलेगी, इसको लेकर अक्षर पटेल ने अपने बयान में कहा कि रोहित और कोहली दोनों ही काफी फिट हैं और उन दोनों को पता है कि उन्हें क्या करना है। दोनों ने पिछले दिनों काफी अभ्यास भी किया है, इसलिए मुझे लगता है कि वे खेलने के लिए तैयार हैं।