भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने मिलकर महिला टी20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा किया है, जो इससे पहले कोई भी जोड़ी करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया अभी घर पर श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके चौथे मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना और शैफाली को जोड़ी मिलकर शानदार शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 162 रनों की शानदार साझेदारी की और इतिहास भी रचने का काम किया।
महिला टी20 इंटरनेशनल में 3000 से अधिक रन बनाने वाली बनी पहली जोड़ी
स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी की गिनती महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे खतरनाक जोड़ियों में की जाती है। मंधाना और शैफाली जो पहले ही महिला टी20 इंटरनेशनल में एक जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर थी, उन्होंने अब मिलकर 3000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी के साथ स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा महिला टी20 इंटरनेशनल में इस 3000 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में पहली जोड़ी बन गई हैं। दोनों ने मिलकर अब तक कुल 3107 रन जोड़े हैं। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी का नामा आता है जिन्होंने कुल 2720 रन मिलकर बनाए हैं।
सबसे ज्यादा रन महिला टी20 इंटरनेशनल में बनाने वाली जोड़ी
- स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा (भारत) – 3107 रन
- एलिसा हीली और बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया) – 2720 रन
- ईशा ओझा और तीर्था सतीश (यूएई) – 2579 रन
- सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) – 2556 रन
- कविशा एगोडेगे और ईशा ओझा (यूएई) – 1976 रन
एलिसा हीली और बेथ मूनी के रिकॉर्ड की बराबरी
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार ओपनिंग में शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड अभी यूएई की ईशा ओझा और तीर्था सतीश के नाम पर है, जिन्होंने अब तक 6 बार ये कारनामा किया है। वहीं स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी अब इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की ओपनिंग जोड़ी एलिसा हीली और बेथ मूनी के रिकॉर्ड की बराबरी की है। मंधाना और शैफाली महिला टी20 इंटरनेशनल में चौथी बार शतकीय साझेदारी करने में कामयाब हो सकी हैं।















