भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरू होने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। एक तरफ जहां इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं तो वहीं टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के सामने भी बड़ी चुनौती रहेगी। साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए गिल को इस फॉर्मेट में नया कप्तान बनाया गया है, जिसमें उन्हें अब बल्लेबाजी के साथ कप्तानी की जिम्मेदारी भी बेहतर तरीके से संभालनी होगी।
गिल का अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने अब तक वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर बल्लेबाज कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें उनके प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह कुछ खास देखने को नहीं मिला है। गिल ने 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35 के औसत से कुल 280 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में एक मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 104 रनों का है, जबकि स्ट्राइक रेट 93.65 का रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल ने अब तक अपने वनडे करियर में सिर्फ एक मुकाबला खेला जब साल 2020 में दोनों टीमों के बीच में वनडे सीरीज खेली गई थी। गिल को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए मैच में मौका मिला था और उसमें उन्होंने 33 रनों की पारी खेली थी।
साल 2025 में अब तक गिल का दिखा बल्ले से शानदार फॉर्म
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है उसके बाद से उनका बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला है। वहीं उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद वनडे में भी सभी फैंस को रहेगी। गिल का साल 2025 में वनडे में अब तक शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में खेलते हुए 63.86 के शानदार औसत के साथ 447 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। गिल अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 55 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 59.04 के औसत से 2775 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।