केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 3 मार्च 2026 को आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कुछ विषयों की तिथियों में बदलाव किया है। इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
देखें संशोधित तिथियां
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की उन परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है, जो पहले 3 मार्च 2026 को आयोजित होने वाली थीं। प्रशासनिक कारणों से कक्षा 10 की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को और कक्षा 12 की परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को कराई जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसके अलावा बाकी सभी परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित होंगी।
बोर्ड ने सभी विद्यालयों से अनुरोध किया है कि इस सूचना को छात्रों और अभिभावकों तक समय पर पहुंचाएं। संशोधित डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी और नई परीक्षा तिथियां प्रवेश पत्र में भी दर्ज होंगी।
एक ही पाली में आयोजित होंगी परीक्षाएं
सीबीएसई की अंतिम डेटशीट के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। अधिकांश विषयों की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कराई जाएंगी, जिससे सभी छात्रों के लिए परीक्षा का समय समान रहेगा।
हालांकि, बोर्ड ने पहले ही कुछ विषयों के परीक्षा समय में आंशिक बदलाव किया है। ऐसे विषयों की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित विषय का समय और अवधि एडमिट कार्ड और आधिकारिक डेटशीट में जरूर जांच लें।














