धनतेरस और दिवाली की तैयारियों के बीच सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की बेवसाइट के अनुसार शुक्रवार को 10 ग्राम 99.9% शुद्ध सोने का भाव 2113 रुपये की तेजी के साथ 1,29,584 रुपये पर पहुंच गया। यह पिछले सत्र में 1,27,471 रुपये था। इसी तरह, 99.5% शुद्ध सोना भी 2104 रुपये की बढ़त के साथ 1,29,065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो गुरुवार को 1,26,961 रुपये था। यह जानकारी ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने दी।
व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी मांग और आभूषण विक्रेताओं तथा रिटेलर्स की खरीदारी के कारण सोने की मांग में तेज वृद्धि हुई। धनतेरस, जिसे हिंदू परंपरा में सोना और अन्य कीमती धातुओं की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है, शनिवार को मनाया जाएगा। इसके बाद दिवाली सोमवार को है। त्योहारी मांग के अलावा निवेशकों और सेंट्रल बैंकों की सुरक्षित संपत्ति की खरीद ने भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया।
सोना कीमत (17 अक्टूबर 2025)
24 कैरेट (99.9% शुद्ध) 1,29,584 रुपये
24 कैरेट (99.5% शुद्ध) 1,29,065 रुपये
22 कैरेट 1,18,699 रुपये
18 कैरेट 97,188 रुपये
14 कैरेट 75,807 रुपये
चांदी का हाल
चांदी की कीमतों में भी बढ़त दिखी है। 1 किलो चांदी 1147 रुपये महंगा होकर 1,69,230 रुपये पर आ गई, जो पिछले दिन में 1,68,083 रुपये थी। ग्लोबल मार्केट में सोने का स्पॉट भाव 0.52% की गिरावट के साथ USD 4,303.73 प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी का स्पॉट भाव USD 53.43 प्रति औंस रहा।
एक्सपर्ट की राय
LKP Securities के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जारी अनिश्चितता और देरी से जारी डेटा रिलीज ने निवेशकों को सोने की ओर मोड़ा है। जैसे ही जोखिम भावना कमजोर रहेगी, सोने की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी। वहीं, Aspect Bullion & Refinery के CEO दर्शन देसाई ने कहा कि अमेरिकी और चीनी व्यापार तनाव और क्रेडिट मार्केट की चिंताएं आने वाले समय में सोने की कीमतों के लिए महत्वपूर्ण कारक बने रहेंगे। विश्लेषकों का कहना है कि हाल की तेज बढ़त के बाद दुनिया भर की कीमतों में यह हल्की गिरावट अल्पकालिक सुधार है।